Latest News

पंजाब में कोरोना का कहर: भगवान का वास्ता, नियमों का पालन करो, नहीं तो उठाए जाएंगे सख्त कदमः कैप्टन अमरेंद्र सिंह

चंडीगढ़, (प्रजातंत्र शक्ति,जतिंद्र टंडन): पंजाब में कोरोना कहर ढा रहा है। राज्‍य में 24 घंटे के दौरान 1425 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजोें की पुष्टि हुई और इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई। राज्‍य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 1005 हो गई। राज्य में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को भगवान का वास्ता देते हुए अपील की है कि वे सरकार के आदेशों का पालन करें।

कहा- राज्य में 18 सितंबर तक 1.18 लाख लोग हो सकते हैं कोरोना संक्रमित
कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा कि पंजाब में अमेरिका जैसे हालात नहीं होने दे सकते। अगर लोग नहीं सुधरे तो वह कड़े कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे। आस्क कैप्टन कार्यक्रम में लोगों से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब अब कोविड-19 के पीक की तरफ बढ़ रहा है। विशेषज्ञों के आकलन के अनुसार 3 सितंबर तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 64 हजार और 18 सितंबर तक बढ़कर 1.18 लाख हो सकती है।

उन्‍होंने कहा‍ कि विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में मौतों की संख्या तीन सितंबर तक 1500 और 18 सितंबर तक 3548 पहुंच सकती है। इसलिए लोगों के लिए जरूरी है कि वे सरकार की सलाह को मानें। राजनीतिक दलों को धरने प्रदर्शन जैसी गतिविधियों से दूर रहने की अपील करते हुए कैप्टन ने कहा है कि लोगों की जान को जोखिम में डालने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। कैप्टन ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग इस बीमारी को हल्के में ले रहे हैं जिसकी वजह से सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं। राज्य में मास्क ना पहनने की वजह से रोज 3000 से 6000 लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।
24 घंटे में 1425 संक्रमित, 30 की हुई मौत
राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। 24 घंटे के दौरान 30 मौतों के साथ ही राज्य में कुल आंकड़ा 1005 पर पहुंच गया है। इसी तरह 1425 नए केस भी सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 38,599 पर पहुंच गया है।
आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो अब भी सबसे ज्यादा मरीज लुधियाना जिले से ही आ रहे हैं। यही नहीं इसी जिले में मौतों का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में लुधियाना में 242 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 72 दूसरे जिलों से संबंधित बताए जा रहे हैं। इसी तरह नौ और लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें से एक दूसरे जिले से संबंधित है। यहां अब तक 281 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं।
जालंधर में पिछले 24 घंटे के दौरान 178 लोग पॉजिटिव और तीन लोगों की मौत दर्ज की गई है। इसके अलावा मोहाली में 147, पटियाला में 134 और गुरदासपुर में 104 लोग शुक्रवार को संक्रमित पाए गए हैं। पटियाला में पांच और मोहाली और गुरदासपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।
बठिंडा में डीसी बी श्रीनिवासन के पीए और सिविल अस्पताल में स्थित रेडक्रॉस के मेडिकल स्टोर व सेहत विभाग के सरकारी जनओषधी केंद्र में काम करने वाले कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके चलते दोनों मेडिकल स्टोरों को बंद कर दिया गया। वहीं डीसी श्रीनिवासन ने एक बार फिर खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इससे पहले वे बठिंडा के एसएसपी के पॉजिटिव आने के बाद खुद को क्वारंटाइन किया था।

Viewers: 10875

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper